Chandigarh 26 नवम्बर: हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के मामले में एक अहम कदम उठाते हुए पब्लिक पायलट प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट की शुरुआत दिसंबर महीने में ट्रेनिंग देने के लिए राज्य के पांच महाविद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था । इस प्रोजेक्ट के तहत ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट युवाओं को ऐसी ट्रेनिंग दी जा रही है कि हरियाणा के युवा घर बैठे विदेशी मुद्रा में भी कमाई कर सकेंगे। इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन अंकुर गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार युवाओं को स्वरोजगार/उद्यमिता तथा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति पर बल दे रही है। इसी नीति के अनुरूप हरियाणा का उच्चतर शिक्षा विभाग अपने शैक्षणिक संस्थानों में स्टार्टअप-इकोसिस्टम बनाने के लिए दिसम्बर से समर्पित भाव से कार्य कर रहा है और आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कालेज में गुरुग्राम ई कर्मा सेंटर की शुरुआत से इस कदम को और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म से ट्रेनिंग देने के लिए ऐपवर्क्स आई टी सोलुशन को ‘इंडस्ट्री पार्टनर’ के रूप में चयनित किया गया था व लॉक डाउन में भी यह प्रोजेक्ट सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह कंपनी उच्चतर शिक्षा की उत्कृष्टता के लिए चयनित कॉलेजों में दी जाने वाली ट्रेनिंग स्वरोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगी। प्रथम चरण में प्रदेश के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर-1 पंचकूला, पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिसार, तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-16 फरीदाबाद में ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट युवाओं को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है ।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों के उद्यमिता के अवसरों को बढ़ाया जाएगा बल्कि प्रदेश में विदेशी मुद्रा की आमद भी बढ़ेगी, क्योंकि अधिकांश फ्रीलांसिंग पोर्टलों से आय विदेशी मुद्रा में ही आती है।
इस मौके पर अरुण जोशी डिप्टी डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, पूजा खुल्लर प्रिंसिपल द्रोणाचार्य कालेज व गगन भार्गव ऐपवर्क्स आई टी सोलुशन से मौजूद रहे।